![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723191524-whatsapp_image_2024-08-08_at_8.55.16_pm.jpg)
चंदौली अब गंगा के जलस्तर में हो रहे तेजी से बृद्धि से तटवर्ती गांव के ग्रामीण सहम गये है । अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो पांच छह दिनों मे गंगा नदी के किनारे व तटवर्तीय गांवों में पानी प्रवेश करने लगेगा।
गंगा का जलस्तर बढ़ने से बलुआ में टीनशेड में बना शमशान स्थल भी आधा डूब गया । पुराना चेंजिंग रूम दोनो पूर्ण से डूब गया है । उधर घटवारी माता मंदिर के पास पानी पहुच गया है जो काफी ऊपर है ।
पानी अब गांवो की तरफ बढ़ने को आतुर है । विषैले जंतुओं का खतरा भी बढ़ गया है । जो गंगा किनारे खेतो की तरफ पानी बढ़ने से गांवो की तरफ भाग रहे है ।
गगां तटवर्ती गांव भुपौली,डेरवा,महड़ौरा, कांवर , पकड़ी,महुअरिया,बिसुपुर , महुआरी खास , सराय , बलुआ , डेरवाकला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, गंगापुर, पुराबिजयी , पुरागणेन, चकरा, हरधनजुड़ा,सोनबरसा, टांडाकला, महमदपुर,सरौली,तीरगावा, हसनपुर,बड़गांवा,नादी निधौरा , सहेपुरआदि गांवों के किनारे झुग्गी झोपड़ी वाले अपना सामान सिमटने लगे है ।