Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  आगामी एक जुलाई से संचारी रोग अभियान के तहत ब्लॉक प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दिया गया है। इसके बाद भी भोजापुर में साफ सफाई व नाला निर्माण के अभाव में ग्रामीण परेशान है। शनिवार को ग्रामीणों ने साफ सफाई को लेकर विरोध जताया। प्रधान और विभागीय अधिकारियों से समस्या का निजात दिलाने की मांग उठाया है।

 


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में बीते कई माह से साफ सफाई कार्य नहीं होने से गली मुहल्ला में जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न होगया है। यही नही नाली का निर्माण व टूटी नालियों का मरम्मत नहीं होने से जल निकासी की समस्या बनी हुई है।

 

शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी और ग्राम सभा की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने साफ सफाई व नाला निर्माण की मांग को लेकर विरोध जताया। सांसद और विधायक से समस्या को दूर कराने की मांग किया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में पियूष यादव, संजय राय,चंदन, राकेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: