Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज के गिराई स्थित विद्युत उपकेंद्र पर आनापुर गांव के लोगो ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कियाlपद्रह दिन से बिजली संकट झेल रहे गांव के लोगो ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप काम न कर अधिकारी शासन विरोधी मानसिकता का परिचय दे रहे हैl


डीघ विकास खंड के आनापुर गांव में लगा 63 केवीए के  ट्रांसफार्मर की खूटी जल जाने से विगत पंद्रह दिन से गांव में बिजली की आपूर्ति बंद हैl बिना बिजली के पेयजल आदि की समस्या झेल रहे ग्रामीण बुधवार को उप केंद्र पहुच कर विरोध प्रदर्शन कियाl

प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से करने के बावजूद भी पंद्रह दिन बाद कोई कार्रवाई नहीं की गईl बिजली न मिलने पूरे गांव की स्थिति विकट हो गई है जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैl प्रदर्शन कर रहे लोगो ने शिघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कीl प्रदर्शन करने वालों में अनुपम तिवारी,अभिषेक,अनुराग,शम्भूनाथ,फूलचंद,सतीश तिवारी,बंशीधर,शेषधर आदि शामिल रहेl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: