![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718190934-whatsapp_image_2024-06-11_at_10.05.55_pm.jpg)
चंदौली टाण्डाकला में जल निगम पानी की टंकी चलाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा रखे गए ऑपरेटर द्वारा पानी की सप्लाई मनमाने ढंग से देने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
टाण्डाकला ग्राम सभा में जल निगम पानी टंकी से टाण्डाकला,सोनबरसा,टाण्डा खुर्द,धोबही,नाथुपुर आदि गांवो में पानी की सप्लाई होती है । इसे चलाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा नियुक्त आपरेटर के तौर पर एक लड़के को रखा गया ।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि जो लड़का रखा गया है मनमाने ढंग से पानी की सप्लाई देता है। बिजली बराबर रहने के बाद भी मोटर चालू करके टंकी को भरने की ज़हमत नही उठाता है । घर पर जाकर सो जाता है । नींद खुलती है तो सुबह 6 बजे जाकर डायरेक्ट मोटर चालू कर देता है ।
जिससे 20-25 घर छोड़कर पूरे गांव में पानी नहीं पहुंच पाता है । जबकि वसूली कर एक साल तक पानी ग्रामीणों को भरपूर मिलने का आश्वाशन दिया गया । लेकिन इस भीषण गर्मी में 15 दिनों से कभी एक दो बाल्टी पानी मिलता है तो कभी वह भी नहीं मिल पाता । अगर रात में ही टंकी भर दिया जाय तो किसी को पानी की दिक्कत नहीं आएगी।
लेकिन टंकी चलाने वाला ऑपरेटर यहां वहां घूमता फिरता रहता है । ग्रामीणों में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची है । लोगों को सरकारी हैंडपंप एवं प्राइवेट बोरिंग का दूषित पानी लाइन लगाकर भरना पड़ रहा है। हैण्डपम्प से पानी भरने के लिए विवाद होता रहता हैं।
आक्रोशित होकर रामनारायण पांडेय, नंदलाल पांडेय, हरबंस पांडे फौजी, घनश्याम पांडे, कौशल पांडे, दिलीप पांडे, इलाके पांडे, प्रदीप पांडे, रामचंद्र बरनवाल,पूच्चू, टप्पा मौर्य आदि ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।