![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718009770-whatsapp_image_2024-06-10_at_7.34.17_am.jpg)
चंदौली सोनहुला गांव के लिए बिजलीं विभाग के पास पूर्ण रूप से खम्भा व केबिल बिछाने के लिए इस्टीमेट व बजट ही नही रह गया है । जबकि ग्रामीण कनेक्शन धारी है ।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि खम्भे नही लगाया तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद बिद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।
सरकार की योजना है कि हर गांव, हर घर मे बिजलीं की सप्लाई सुचारू रूप से हो । इसके लिए हर शहर,हर गांव में खम्भा लगाकर पुराने जर्जर तारो को बदलकर नया खम्भा व केबिल लगाया जा रहा है
सोनहुला गांव में खम्भा व केबिल लगाया जा रहा है किन्तु यहां आधा अधूरा ही खम्भा लगाया गया है । गांव के दिनेश तिवारी,बिहारी लाल त्रिपाठी,राम जी मोदनवाल,सोनिका गुप्ता,पापुल तिवारी,संजय विश्वकर्मा सहित दर्जन भर लोग इससे वंचित है ।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आधा अधूरा कनेक्शन दिया जा रहा है । कनेक्शन होने के बाबजूद लोग दूर खम्भे से केबिल खींचकर दूसरे के घरों के सामने से केबिल खींचकर बिजलीं जला रहे है । जो बरसात के दिनों में लोगो के घरों में करेंट उतर जाता है । इसकी शिकायत पूर्व में उच्चाधिकारीयो से किया गया था ।
गांव में खम्भा व केबिल तो लगाया जा रहा है किंतु आधा अधूरा । जबकि मात्र दो पोल व केबिल से यह समस्या दूर हो जायेगी । किन्तु यहां के विभागीय अधिकारी कहते है कि अब हमारे पास इस्टीमेट व बजट नही है । हमारे यहां सोर्स लगाने पर कार्य नही होता है जबकि हम उपभोक्ता खुद जाकर उनसे मिले ।
अब कह रहे है कि कोई बजट नही । हमलोग मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करने बाद बिद्युत उपकेंद्र चहनियां पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।
इस दौरान प्रधानपति शिवदयाल साहू,दिनेश मोदनवाल,महेंद्र तिवारी,दीनानाथ,पारस नाथ तिवारी,मंजू तिवारी,मोनू तिवारी,कृष्णा नन्द तिवारी,चंद्रशेखर तिवारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366