सकलडीहा, टिमिलपुर कस्बा के पेट्रोल पंप के समीप दो दर्जन से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया जमा नहीं करने पर मंगलवार को कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिल की रिडिंग किये बगैर कनेक्शन काटने और सूचना नहीं देने पर ग्रामीणों ने कर्मचारियों की मनमानी को लेकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने कनेक्शन जोड़ने व बिल देने की मांग किया।
टिमिलपुर प्रतिमा पेट्रोलपंप के सामने बन सत्ती माता के समीप करीब दो दर्जन लोग रहते है। बीते एक साल से बिजली बिल की रिडिंग नहीं होने पर अचानक बिजली कनेक्शन काट दिये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महीनों महीनों तक बिजली बिल की रिडिंग नहीं किये जाने के कारण भारी भरकम बिल हो जाता है। इससे परिवार को बिजली बिल जमा करने में असुविधा होती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से बगैर सूचना दिये
सीधे कनेक्शन काट दिये जाने का आरोप लगाते विरोध जताया। बिजली बिल देने व कनेक्शन जोड़ने की मांग किया।
विरोध प्रदर्शन करने वालो में मोहन,शिव प्रसाद, चंदा देवी,सुगना देवी,रमेश राम,दिनेश राम,रामशंकर प्रसाद,संजू,धन्नू,समसुद्दीन,तेतरा देवी,राजकुमार,गोपी,एकता देवी,सहित अन्य महिलायें मौजूद रही।
रिपोर्ट आलिम हाशमी