Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चदौली धानापुर।जिगना माइनर की सफाई कराए बिना ही सफाई हुई नहर की भेज दी  फोटो अधिशाषी अभियंता लघुडालअधिकारियो की झूठी तस्वीर देख ग्रामीणों में आक्रोश माइनर पर खड़ा होकर रविवार को किया सिचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन मौके पर पहुँचे पूर्व विधायक मनोज कुमार सिँह डब्लू बता दे की सैयदराजा विधानसभा,के गुरैनी पम्प कैनाल से निकली जिगना माइनर की सफाई बिना कराए ही अधिकारियों द्वारा कागजों में काम दिखाने का मामला सामने आया है। सिचाई विभाग के अधिशाषी अधियंता लघुडाल बृजेश कुमार ने पूर्व विधायक को GPS मैपिंग के जरिए ऐसी तस्वीरें भेजीं, जिनमें नहर को साफ दर्शाया गया था। लेकिन वास्तविक स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत पाई गई।31 जुलाई को, ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक स्वयं मौके पर पहुंचे थे और किसानों के साथ मिलकर सफाई कार्य करके अधिकारियो को आईना दिखाने का काम किया थे.इसके बावजूद प्रशासन ने एक सप्ताह बाद सफाई पूर्ण होने का दावा कर फोटो भेज दी।17 अगस्त रविवार को, एक बार फिर ग्रामीणों के बुलावे पर पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे, जहां नहर में अभी भी भारी मात्रा में गंदगी झाड झंखाड़ और सिल्ट जमा मिली।पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मौके पर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा, "अगर शासन और प्रशासन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करता रहा, तो हम ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर नहर की सफाई खुद कराएंगे।"ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं और ज़मीन पर कोई काम नहीं हो रहा, जिससे सिंचाई के लिए पानी की भारी किल्लत हो रही है।इस संदर्भ में अधिशासी अधियंता बृजेश कुमार ने कहा की सफाई माइनर की हुई थी उसी की फोटो पूर्व विधायक को दिए है.। अगर जिगना गांव तक सफाई नही हुई है तो उसे भी सफाई करवा दिया जाएगा। राम अवध बिद  अवधेश यादव वीर बहादुर तुलसी रामानंद रमाकांत आदि ग्रामीण लोग शामिल हुए

 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: