![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717739677-whatsapp_image_2024-06-06_at_8.22.52_pm_(1).jpg)
सकलडीहा, चहनिया विकास खंड के सलेमपुर के सिवान गांव में शिविर पाइप लाइन लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है।
शिकायत के बाद भी प्रधान की ओर से टालमटोल किया जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य सहित अन्य समस्याओं को लेकर विरोध जताया।
गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराये जाने पर तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन और निर्माण कार्य की जांच कराने की बात कही। उधर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सलेमपुर के सिवाने गांव के दलित बस्ती में शुद्ध रूप से आने जाने का मार्ग तक नहीं है। ग्राम सभा की ओर से गांव में करीब सौ मीटर सीवर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। जो कि गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुसार नहीं हो रहा है।
खंड़जा उखाड़कर मनमानी ढ़ग से कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण आये दिन ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे है। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भारी अनिमियतता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग किया। चेताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में अरविंद डिसिल, मोती लाल, बडे़लाल,अनिरूद्ध,महराजा, मांगी देवी,शारदा, संगीता,जीयूता,हेमलता, कलावती,चंदा, शीला सहित अन्य महिलायें मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी