
क्षेत्र के टाण्डा घाट पर गंगा का जलस्तर कम होने पर प्राइवेट नाव द्वारा सवारियों से मनमाना किराया वसूलने और सरकारी नाव न चलने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त किया । लोगो को मार्कण्डेय महादेव सहित वाराणसी जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
टाण्डाकला घाट पर बाढ़ को देखते हुए 15 जून को पीपा का पांटून पुल हटा दिया गया था । इधर विगत कई दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन द्वारा नाव के संचालन पर भी रोक लगा दिया गया है । गंगा का जलस्तर अब धीरे धीरे घट चुका है । नगवा चोचकपुर घाट पर सरकारी नाव का संचालन शुरू करा दिया गया है किन्तु टाण्डा घाट पर सरकारी नाव का संचालन अभी नही शुरू किया गया है । ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकारी नाव का संचालन न होने से प्राइवेट नाव वाले मनमाना किराया वसूल रहे है । टाण्डा घाट से लोग मार्कण्डेय महादेव दर्शन पूजन करने के लिए क्षेत्र के लोग जाते है । इसके अलावा व्यापार और नौकरी करने वाले वाराणसी जाने के लिये यह सुगम मार्ग है । वर्षों से लोग इसी रास्ते से आते जाते है । दूसरे रास्ते से लोगो को लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है ।
प्रदर्शन करने वालो में सूरज यादव,संजय जायसवाल,त्रिलोकी साहू,अनिल निषाद,अरुण निषाद,गोलू पाण्डेय आदि ने सरकारी नाव संचालन शुरू कराने की मांग किया है ।