चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत मोहमदपुर ग्राम सभा निवासी रामधारी यादव ने बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के हटाने के संबंध में सकलडीहा तहसील दिवस पर एक पत्रक दिया।
वहीं चर्चा के दौरान रामधारी यादव द्वारा यह आरोप लगाया गया कि बिजली विभाग के कर्मचारीयो कि लापरवाही से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है।
वहीं चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि हमारे नंबर की जमीन में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसके खंभे में आए दिन करंट प्राप्त होती है, जिससे हमारे घर के पशु कभी भी इस करंट की चपेट में आ सकते हैं।
वहीं कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को यह ट्रांसफार्मर हटाने के संबंध में पत्रक भी दिया गया। परंतु इन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा गैरजिम्मेदाराना हरकत करते हुए हमें उच्च अधिकारियों के यह जाने के लिए कहा जाता है।
जबकि इस समय हमारे खेत में लगा हुआ ट्रांसफर भी खराब है। अगर यह ट्रांसफार्मर हमारे खेत से हटकर कहीं अन्य स्थान पर नहीं लगाया गया तो मैं किसी भी हद तक उतरने के लिए बाध्य रहूंगा। वहीं एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के जेई से चर्चा की गई है शीघ्र ही मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।