![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734589373-whatsapp_image_2024-12-18_at_7.53.16_pm.jpg)
सकलडीहा।क्षेत्र के खडेहरा के ग्रामीणो ने बुधवार को मुआवजा की मांग को लेकर अधिकारियों का घेराव किया।इस दौरान प्रदर्शन कर नारेबाजी की।ग्रामीणो का कहना है लोक निर्माण के अधिकारी और कार्यदाई संस्था के अधिकारी मनमानी कर घर तोड़ने की प्रतिदिन एलाउंस करा रहे है।जबकि हमलोग यहा सैकड़ो वर्ष पहले से आबाद है।इसके बाद भी क्षतिपूर्ति बगैर दिए घर तोड़ने की बात कह मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है।
चन्दौली,सैदपुर वाया खडेहरा मार्ग का चौड़ीकरण कर नव निर्माण किया जा रहा है।लेकिन यह चौड़ीकरण की प्रक्रिया हर गांव और कस्बों में विवादित हो जा रही है।बुधवार को खडेहरा मे कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क के मध्य से दोनों तरफ 40-40 फुट अतिक्रमण मान कर हटाने का एलाउंस कराने लगी।यह बात सुनते ही ग्रामीण भड़क गए और लोक निर्माण विभाग के एई बालगोबिंद सिंह,जेई महेंद्र सिंह,लेखपाल,राजस्व निरीक्षक सहित प्रोजेक्ट मैनेजर का घेराव कर विरोध करने लगे ग्रामीणो का कहना था कि
हमलोग सैकड़ो बर्षो से बाप,दादा से यहा काबिज है।पहले के नक्शे में मध्य सड़क से 30-30 फुट ही पीडब्ल्यूडी की जमीन है।जिसको अब बदलकर कही 50 फिट तो कही 60 फिट तक कर दिया गया है।और 40 फिट मध्य सड़क से दोनों तरफ मांगी जा रही है।जो 10 फुट अतिरिक्त मकान तोड़ा जा रहा है उसी का हमको मुआवजा चाहिए।इससे पूरा गांव प्रभावित होगा।
जिसका वाद भी जिलाधिकारी के यहा लंबित है।इस संबंध में जेई महेंद्र सिंह का कहना है कि दो बार नोटिस दी गई है।उसके बाद भी लोग हटने को तैयार नहीं है।विरोध प्रदर्शन के दौरान बीरेंद्र जायसवाल,सरिता सिंह,मिश्री गुप्ता,रामबिलास विश्वकर्मा,दारा सिंह,रामप्रकाश गुप्ता, पाल अंसारी,रमजान अंसारी,पीयूष यादव,अन्नू सिंह,हरिशंकर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।