चोलापुर दानगंज चौकी क्षेत्र पहाड़पुर नेशनल हाईवे से सटा हुआ रिंग रोड जो की दानगंज पुलिस चौकी के सामने से पहाड़पुर गांव से होते हुए
,महमूदपुर, दाउदपुर रामपुर मदनावीर नियार बाजार आदि कई गांवो को, जोड़ने वाला रास्ता है
इस रास्ते पर आने-जाने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को और जो बच्चे स्कूल जाते हैं उनको भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं
वह रास्ते पर न चलकर अगल-बगल से जाते-आते हैं
डाकघर के सामने नाले के पानी से भरा हुआ हैं
इसी रास्ते के बगल मे सटा हुआ सरकारी विद्यालय भी अभी तक किसी की नजर इस रास्ते पर नही पड़ी है
रिपोर्ट अभिषेक श्रीवास्तव