
मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास विगत दिनों
सोमवार की देर रात में रोड वेज के पास की चाकू बाजी की घटना हुई
थी। तीन युवक हुए थे घायल चाकू बाजी के मामले में विंध्याचल पुलिस
ने तीन आरोपियों पकड़े गए हैं। पुलिस हुई सक्रिय चाकू बाजी के
मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। दो आरोपी
पुलिस की तलाश जारी है पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिए गए।