वाराणसी विश्व सनातन चेतना महासभा ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक प्रवीण उपाध्याय शिवा हिन्दू द्वारा सर्व सम्मति से प्रदेश साहित सभी कार्यकारिणी किया भंग जारी किया प्रेस विज्ञप्ति
विश्व सनातन चेतना महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी साहित क्षेत्र व मंडल जिला कार्यकारिणी भंग करने के संदर्भ में वरिष्ठ राष्ट्रीय पधिकारी गण व राष्ट्रीय कोर कमेटी के राय व विचार विमर्श के बाद संगठन के कार्य मे कार्यकारिणी की निष्क्रिता देखते हुए
विश्व सनातन चेतना महासभा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है विश्व सनातन चेतना महासभा तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश बिहार साहित सभी प्रदेश क्षेत्र मंडल जिला कार्यकारिणी को भंग किया जाता है । साथ ही संगठन के विस्तार हेतु व आगे की कार्यकारिणी बनाने को लेकर व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री सतीश तिवारी जी के चार्ज सभालने के बाद संगठन की निष्क्रियता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ।
साथ ही नई कार्यकारिणी सूचीवार जल्द से जल्द बनाई जाएगी साथ ही दोनो राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार व पंकज कुमार राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सतीश तिवारी को सूचीवार नियुक्ति करने का विशेष अधिकार दिया जाता है। साथ ही मोर्चा व प्रकोष्ठों व वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को भी सूचीवार नियुक्ति का भी विशेष अधिकार दिया जाता है।
मनोनयन पत्र की न्युक्ति केवल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा छह महीने के सक्रिय कार्यकाल पुरा करने पर दिया जायेगा ।
सभी सूचीवार नियुक्ति कार्यवाहक ही रहेगा जिसकी कार्यकाल छह महीने से एक वर्ष तक ही रहेगा और सूचिवार नियुक्ति प्रदेश कार्यकारिणी साहित अन्य व जिला कार्यकारिणी के लिए ही रखी जाएगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुख्य प्रकोष्ठ साहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ वाहिनी का मनोनयन पत्र पर ही होगा ।
जिससे संगठन एक वर्ष मे भारत के समस्त राज्यों मे विस्तार कर सके समस्त राष्ट्रीय पधिकारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी को सूची भी ग्रुप के माध्यम से भेजा जा रहा है जिसे भरकर या भरवा कर राष्ट्रीय कार्यालय मे जल्द से जल्द भेजे जिससे पदाधिकारीगण का निर्वाचन हो सके ।