, वाराणसी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत सफल उद्यमी श्री सुभाष प्रजापति मे0 सुभाष माटी कला वर्क्स , मुबारकपुर, बेनीपुर, वाराणसी तथा आनन्द कुमार, उद्यमी मे मौर्या वुड वर्क के सफ़ल उद्यमी द्वारा तथा यू पी के कारीगर थीम पर ट्रेंड - लोहार, राजमिस्त्री , बढई, नाई द्वारा उद्यमी श्री सुभाष प्रजापति द्वारा अपने सफलता की कहानी को विस्तृत बताया गया प्रजापति द्वारा अपनी परंपरागत कुम्हार कार्य को करने का निर्णय लिया गया
जिसमें समाज द्वारा अनेक उपहास के उपरांत अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास की और कई तरह की कठिनाइयां जैसे माटी ,मार्केट, नया डिजाइन तैयार करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकी वह बाजार की प्रतिस्पर्धा में अपने आप को स्थापित करना तथा एक छोटे से कार्य को आगे बढ़ने का प्रयास की और धीरे-धीरे 10 सालों में आपने मार्केट में पहचान बना लिए जो किसी नौकरी करने में आपको सतुष्टि नहीं मिल पाएगा l
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1729131449-2119858045.jpg)
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षक और यूपीकॉन के समन्वयक द्वारा परंपरागत रूप से कार्य कर रहे सभी कारीगरों को सफल उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न आवश्यक नियम जैसे उद्यम जोखिम ,
यातायात की सुगमता, कार्य की जानकारी, कच्चे माल की उपलब्धता, मजदूर की उपलब्धता सुलभता, तथा वित्तीय लेखन व उद्यम रजिस्ट्रेशन तथा जीएसटी व अन्य ऋण की भी जानकारी प्रदान की गई l
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता