
जौनपुर। नगर कोतवाली की कमान अब विश्वनाथ प्रताप सिंह के हाथों में आ गई है। इससे पहले वे ज़फराबाद थाने के प्रभारी रहे हैं, जहाँ अपनी सख़्ती, अनुशासन और निष्पक्ष कार्यशैली से उन्होंने अलग पहचान बनाई।
ज़फराबाद में रहते हुए गैंगस्टरों और हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने में रहे आगे।
अवैध शराब और जुए के ठिकानों पर चलाया अभियान, कई गिरफ्तारियाँ कीं।
हर पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की।
शहर कोतवाली की जिम्मेदारी संभालते ही यह संदेश साफ़ है कि
अब यहाँ दलालों और बिचौलियों की कोई जगह नहीं होगी।
जनता सीधे पुलिस तक पहुँच सकेगी और न्याय पाएगी।
कोतवाली का माहौल अपराधियों और दलालों के बजाय आम जनता के लिए सुरक्षित होगा।
विश्वनाथ प्रताप सिंह की तैनाती की खबर से नगरवासियों में खुशी और विश्वास दोनों बढ़ा है। लोग मान रहे हैं कि अब कोतवाली में कानून-व्यवस्था और मज़बूत होगी, अपराधियों पर शिकंजा और कस जाएगा तथा जनता को सीधे इंसाफ़ मिलेगा
पूर्व शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को उनकी सेवाओं को देखते हुए अब यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है।
विश्वनाथ प्रताप सिंह के आने से नगर कोतवाली में एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है। सख़्त, ईमानदार और निष्पक्ष छवि वाले इस अधिकारी से जनता को पूरा भरोसा है कि अब अपराध और दलाली दोनों पर लगाम कस जाएगी।