Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहाः आगामी दिनों होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिलानिर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप योजना अर्न्तगत मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। गुरूवार को बीएसए और बीईओ अवधेश राय के निर्देशन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार से शिक्षक और बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान युवा बुर्जग और महिलाओं को मतदान करने की अपील किया गया।


लोकतंत्र की है आवाज हर युवाओं को करना है मतदान, लोकतंत्र की शान है वोट करना अधिकार है। आदि विभिन्न प्रकार की स्लोगन लिखि तख्तियों के साथ बीईओ अवधेश राय नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार से शिक्षक और बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला। इस दौरान पूरे कस्बा में भ्रमण कर व्यापारी, ग्रामीण और महिला सहित युवा मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। अंत में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने और मजबूत लोकतंत्र के लिये ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जितेन्द्र यादव,प्रधानाध्यापक जमील अहमद, अरूण रत्नाकर, ज्योति भारद्वाज, मृत्युंजय, बनारसी, अनुश्री,संध्या, सुमन,राजन सहित छात्र और छात्रायें मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: