Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 5/97 यूपी बी.एन. एन.सी.सी. बटालियन व एन.एस.एस. द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली मैदागिन - विश्वेश्वरगंज - कालभैरव होते हुए महाविद्यालय के पास संपन्न हुई।

इस दौरान स्वयंसेवकों ने बैनर व पैम्फलेट का वितरण भी किया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने कहा कि मतदान न सिर्फ लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है बल्कि इससे देश की दिशा भी तय होती है। लोगों से "पहले मतदान फिर जलपान" की अपील करते हुए प्रो. कुंवर ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त इस शक्ति का लाभ उठाते हुए हमें अपने देश को और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को वैश्विक स्तर पर और मजबूती देनी चाहिए। इस अवसर पर उप- प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ वर्मा ने कहा कि हमें जाति, धर्म, संप्रदाय से उठकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने मित्रों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे जोश के साथ सहभागिता करें।

इस अवसर पर अभियान के संयोजक डॉ. रामाशीष ने कहा कि आप के एक वोट से देश के भविष्य का निर्धारण होता है। इसलिए मतदान करते समय उम्मीदवार की प्रतिभा व उसके लोक से जुड़ाव को मानक बनाएं। इस अवसर पर डॉ. रिचा सिंह, डॉ. शिवानंद यादव, डॉ. वंदना पांडेय, सुश्री दिव्यानी बरनवाल, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में एन.सी.सी. कैडेट्स व एन. एस. एस. स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

 

 



 

 

 

 

 

 

 


       
   

 

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: