![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713336939-cde89ada-5519-4569-89c6-2dc4d8fe0e45.jpg)
गोरखपुरः प्रवास के दौरान भारतीय शिशु मंदिर पक्की घाट में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेरे प्रेरणाश्रोत गोरक्ष प्रांत के प्रात प्रचारक आदरणीय रमेश जी भाई साहब के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713336932-994659500.jpg)
साथ में वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रदेश सरकार में मंत्री आदरणीय पुष्प दंत जी अनुज दुर्गेश जी सहित आठ जिलो से आये पूर्णकालिक बंधु उपस्थित थे । आपका सत्येन्द्र कुमार बीनू राष्ट्रीय संयोजक एकल विद्यालय अभियान जागरण विभाग