Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के आदेश एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर विकास खंड शहाबगंज कार्यालय के प्रांगण से विकास खंड में कार्यरत समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, सफाई कर्मचारियो ने मिलकर एक मतदाता जागरूकता रैली खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह की अगुवाई में निकाली गईं।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं से मतदान कराना है।

अपने हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिका एवं बैनर लेकर चल रहे कर्मचारी मतदाताओं को संदेश दे रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनाव में भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना जैसे नारे लगाकर जहां वातावरण को गुंजायमान किए। 

यह रैली शहाबगंज विकास खंड कार्यालय से निकलकर बाजार होते हुए पुनः शहाबगंज कार्यालय पहुंची।

रैली में खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम के हिस्सा बने।

रिपोर्ट विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: