चन्दौली सैयदराजा।लोकसभा निर्वाचन- 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर स्थित नेशनल इण्टर कालेज के बच्चों के द्वारा नगर पंचायत का भ्रमण कर जागरूकता रैली निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया गतिमान है। लोकतंत्र में हर वयस्क नागरिक को मतदान प्रक्रिया में योगदान आवश्यक है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714892639-836575915.jpeg)
सही और निष्पक्ष मतदान से ही देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती मिलती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व को समझाते हुए नगर पंचायत स्थित नेशनल इण्टर कालेज में क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान प्रक्रिया में भागीदारी हेतु प्रेरित करने के लिए विद्यालय प्रशासन के द्वारा स्थानीय कस्बे में बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा रैली के साथ कस्बे का भ्रमण किया। इस जागरूकता रैली में जागरूकता अभियान के बैनर के साथ साथ बच्चों के द्वारा विभिन्न स्लोगन और नारों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोकतंत्र की है
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714892665-1594037787.jpeg)
पहचान मत, मतदाता और मतदान।"," हमको यह समझाना है सबको वोट दिलाना है।"," चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी।" "छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान।"," सोच समझकर वोट करें, जो दागी हो उसको ना वोट करें।"," वोट डालने जाना है
अपना फर्ज निभाना है।" इन स्लोगन तथा नारों के साथ जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर जमानियाॅ मोड़ से होते हुए गुजरी तथा वापसी में कस्बे का भ्रमण करती हुई विद्यालय पर आकर पुनः समाप्त हुई। शासन के निर्देश के क्रम में निकाली गयी
जागरूकता रैली का उद्देश्य आधिकाधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना तथा लोकतंत्र को मजबूत करना है। रैली में प्रधानाचार्य के साथ अजय झाॅ, उमेश तिवारी, रजत कुमार, पंकज सिंह, भारत भूषण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मधुलिका कन्नौजिया, सुनील यादव, सतीश तिवारी, ईश्वरी नारायण सिंह आदि अध्यापक एवं कर्मचारी के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहीं ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी