
लखनऊ 30 मार्च 2024 (सूचना विभाग), लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु
की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया
जिसने ज़िला स्तरिये सभी अधिकारियों, नगर निगम, सचिव एल डी ए सी एम ओ , सहायक निदेशक संस्कृति,संयुक्त आयुक्त जी एस टी , अग्रणी ज़िला प्रबंधन, बैंक ऑफ़ इंडिया , समस्त खंड शिक्षा अधिकारीतथा सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा 20 मई को होने वाले चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाकर सपथ ग्रहण तथा हस्ताक्षर अभियान चलाने को कहा है। पोस्टर फ्लेक्स तथा ह्वाट्सऐप के द्वारा लोगो को प्रेरित करने की बात कही।
प्रत्येक गाव में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चुनावी चौपाल का आयोजन किया जायेगा, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रम के द्वारा भी लोगो को जागरूक किया जायेगा।
जल निगम , पेट्रोल पम्प तथा अन्य संगठनों के द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए फ्लेक्स तथा होर्डिंग लगाने और वाल पेंटिंग कराने के भी निर्देश दिये।