शहाबगंजः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य घोषित शुरू कर दिया गया।जिसके अन्तर्गत आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए विशेष तिथि भी सुनिश्चित की गई है।जिसके अन्तर्गत प्रथम विशेष तिथि 4 व 5 नवम्बर को क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से विशेष अभियान का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बीएलओ एप के माध्यम से बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं से प्राप्त विभिन्न प्रकार के दावे व आपत्तियों को बीएलओ एप पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे लेकिन क्षेत्र के तमात बीएलओ द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई कि बीएलओ एप पर मतदाताओं से प्राप्त भिन्न-भिन्न प्रकार के आवेदन पत्रों को पंजीकरण के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।बताया गया कि बीएलओ एप पर कई तरह की तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं।
जैसे- मतदाता की फोटो अपलोड नहीं होना,फॉर्म भरते समय बीएलओ एप का वापस लॉगिन पेज पर वापस हो जाना,लॉगिन नहीं होना,फॉर्म भरते समय एप पर डेटा फिड नहीं होना सहित विभिन्न प्रकार की तकनीकी खराबी सामने आई हैं।जिसके लिए यह बताया गया कि मतदाता पंजीकरण केन्द्र चकिया पर इसकी सूचना दी गई है।अब यह देखना है कि बीएलओ एप की विभिन्न समस्याओं का समाधान कब तक हो जाएगा।
रिपोर्ट- मो. तसलीम