![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712984966-f2f14bde-3e28-475f-a547-5f4fedf999ac.jpg)
चंदौलीः विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष चंदौली विनीता अग्रहरी ने शुक्रवार को सैयद सरफराज पहलवान के नेतृत्व में चहनियां क्षेत्र के मारूफपुर, नैढ़ि, बड़गावां, नदेसर, तिरगावा आदि दर्जनों गांवों के मतदाताओं से आगामी 01 जून को मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने विनीता को माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984960-2079892483.jpg)
इस अवसर पर विनीता अग्रहरी ने कहा कि मतदान करना सभी लोगों का संवैधानिक अधिकार है। यह भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है कि यहां सभी छोटे बड़े लोगों के मतों का महत्व एक एक समान है। पांच साल में एक बार यह अवसर मिलता है, अतः सभी को मतदान की गंभीरता को समझते हुए मतदान जरूर करना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत सिंह ने कहा कि 01 जून को सभी लोग निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान जरूर करें।
इस दौरान विनीता अग्रहरी ने नैढ़ि में आयोजित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और मारूफपुर में चल रही श्रीराम कथा में पहुंचकर अपने शीश नवाए।
इस अवसर पर पारस यादव, गुड्डू यादव, तस्लीम खान, नेसार खान, रमाशंकर ओझा, डॉ. राजेश कुमार, अलीशेर, राजेश, शिवम मिश्रा, पप्पू मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी