Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी बृजेश जिला प्रचारक आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खेदन लाल इंटरमीडिएट कॉलेज चेतगंज वाराणसी में शिक्षकों और विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए

देश और राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए प्रेरित किया शिक्षकों से वार्ता करते हुए सभी प्रबुद्ध जनों से ऐसा निवेदन करते हुए जिला प्रचारक  बृजेश  ने बताया कि हम सभी को मतदान करना और करवाने की जिम्मेदारी हम सब की है अपने मोहल्ले में अपने गांव में हम जहां रहते हैं

अपने मित्रों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ सबको फोन करें फोन करके 1 जून को पहले मतदान फिर जल पर जलपान करें मतदान करते समय जरूर ध्यान रहे कि हमारा राष्ट्र हमारा सांस्कृतिक विरासत हमारे देश  सुरक्षित रहें हमारा भारत  देश का गौरव हमारे भारत राष्ट्र का गौरव बढ़े!हमारे संस्कृति जिससे सुरक्षित रहे

यह सब बातें करते हुए उन्होंने अपने बात को शिक्षकों के सामने रखा और सभी शिक्षकों ने संकल्प लिया कि पहले मतदान करेंगे और अपने मित्रों को सभी को मतदान करने के लिए आग्रह करूँगा इस बैठक में श्री सुरेश जी हनुमान जी प्रिंस जी प्रधानाचार्य जी ने राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए प्रेरित किया भारत माता की जय

रिपोर्ट रोशनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366   

इस खबर को शेयर करें: