मिर्जापुर।नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोकतंत्र के महापर्व में अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक करते हुए प्रेरक और आकर्षक सांगीतिक प्रस्तुति दी।
प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों ने क्रमश: खड़े होकर "वोट फॉर इंडिया" की सुंदर मानव शृंखला बनाकर प्रस्तुति दी।नीले, पीले, लाल और हरे परिधान के हाउस ड्रेस में खड़े बच्चे वोट फॉर इंडिया के मानव शृंखला के माध्यम से आम नागरिक को उसके अधिकार और कर्तव्य का स्मरण करा रहे थे
कि देश के बेहतर भविष्य और सुदृढ़ तथा सशक्त सरकार के लिए आवश्यक है कि चुनाव के दिन सभी महिला - पुरुष अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक जाएँ और मतदान करना सुनिश्चित करें। जिसका नाम वोटर लिस्ट में आ चुका है
उसे यह बेहतरीन मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। क्योंकि हर मत का मूल्य है। देश का नागरिक होने के कारण प्रत्येक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करे और मतदान करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।