सकलडीहा चन्दौली।क्षेत्र के सरेसर गांव में चल रहे एसपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन शुक्रवार को गौसपुर व युवा स्पोर्टिंग क्लब मुगलसराय के बीच मैच खेला गया।
इसमें टास जीतकर कर गौसपुर की
टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 61 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवं स्पोर्टिंग क्लब मुगलसराय की टीम ने 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711255897-1993272511.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711255909-1047623098.jpeg)
निर्णायक की भूमिका में शिवाशंकर व प्रभात रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नीमा चंदौली के जिला अध्यक्ष डॉ एस के यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711255923-110835600.jpeg)
इस दौरान इन्होंने कहा कि हमारे जनपद में स्टेडियम की कमी के बावजूद युवा खिलाड़ी खेत -खलिहान से निकलकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का परचम लहराने का काम किया है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711255937-561509324.jpeg)
इस तरह का आयोजन कर कमेटी के लोग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। खेल में हार जीत लगा रहता है ।लेकिन अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कामयाबी हासिल करते हैं।
होनहर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का आयोजन हम सभी लोगों को मिलकर करने की जरूरत है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711255950-939888051.jpeg)
पूर्व प्रधान रामविलास यादव,डॉ अनिल शर्मा ,डॉसुधीर यादव,मनोज पाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहराब अली राजू यादव ,सतीश मौर्य, अर्जुन पाल, सुजीत सिंह, प्रभात,रवी प्रकाश मौर्य, अशोक पाल, प्रदीप कुमार सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी