चंदौली सकलडीहा में सड़क पर जलभरॉव पैदल चलना हुआ दूभर
सकलडीहा, सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण को लेकर बीते एक साल से अधिक समय से मुख्य मार्ग पर पैदल चलना दूभर होगया है।
अधूरा सड़क व नाला निर्माण के कारण बारिश व नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है। सुबह शाम आने मंदिर पर आने जाने वाली महिला और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
जबकि अगले माह से शारदीय नवरात्र सहित विभिन्न प्रकार की धार्मिक त्योहार शुरू है। समस्या का निजात नहीं होने से दुर्गा पूजा सेवा समिति के साथ व्यापारियों में भारी आक्रोश है। जिला प्रशासन से सकलडीहा के मुख्य मार्ग पर जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है।
अगले माह में तीन अक्तूबर से शारदीय नवरात्र, दशहरा, दिवाली,धनतेरस,देव दिवाली,डाला छठ सहित विभिन्न प्रकार की धार्मिक त्योहार शुरू होने वाला है।
प्रदेश सरकार की ओर से दस सितम्बर तक सड़कों केा गड्ढा मुक्त करने का निर्देश है। इसके बाद भी बीते एक साल से सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग टिमिलपुर से लेकर नागेपुर , दुर्गापुर मार्ग अधूरा सड़क और नाला निर्माण के कारण सड़कों पर नाबदान का पानी बह रहा है। बारिश होने पर सड़कों पर जलभरॉव की स्थिती हो जाता है।
जिसके कारण महिला और बच्चों को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। जीउतिया व्रत त्योहार में निराजल व्रत रहने वाली महिलाओं को गंदे पानी से होकर मंदिर तक जाना पड़ा।
सुबह शाम सड़क पर जलभरॉव के कारण गड्ढे में तब्दील सड़क पर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे है। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी समस्या को लेकर अनजान बने हुए है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष केके सोनी, दूर्गापूजा सेवा समिति के अध्यक्ष लालचंद सेठ, पवन वर्मा, नंदन सोनी, राजू जायसवाल, नागेन्द्र गुप्त, चिंटू गुप्ता, मंटू पांडेय ने जिला प्रशासन से जलभरॉव व अधूरा सड़क और नाला निर्माण पूरा कराने की मांग किया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि शारदीय नवरात्र से पूर्व समस्या दूर करने के लिये विभागीय अधिकारियों को बताया गया है।
रिपोर्ट आलिम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725608473-1510613774.jpeg)