Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बहराइच कोतवाली नगर के नाजिरपुरा मोहल्ले में मंगलवार की रात हल्दी रस्म के दौरान छत की दीवार गिर गई। हादसे में दूल्हा समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।


कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी अनस का निकाह होना है। इसको लेकर मंगलवार की रात हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। महिलाएं अनस को हल्दी लगा रही थीं।


इसी दौरान रात नौ बजे अचानक छत की दीवार गिर गई जिसकी चपेट में आने से दूल्हा अनस और दो महिलाएं घायल हो गई। सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद से परिजनों में हड़कंप की स्थिति है।

 


इस खबर को शेयर करें: