वाराणसीः नगर निगम पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्कूल के समीप सिगरा स्टेडियम की पुरानी दीवार ओभरलोड गिट्टी के दबाव में दीवार की बाउंड्री गिरी, जिसमें 1 दर्जन से अधिक गाड़ी दबने से क्षतिग्रस्त हो गई. क्षेत्र के सूचना पर सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची.
इस घोर लापरवाही का जिम्मेदार ठेकेदार को लोगों की नाराजगी देखने को मिली. घटनास्थल के ठीक सामने सनबीम स्कूल हैं वहीं पर बच्चे अपनी साइकिल मोटरसाइकिल रखते हैं. स्कूल बंद था जिल वजह से कुछ गलिमत रही.
रिपोर्ट- मंजू द्बिवेदी