वाराणसी। वरुणा जोन कमिश्नर रेंट थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 309(6),317(2)वी0एन0एस0थाना मंडुवाडीह से संबंधित वांछित अभियुक्त विनय कुमार भारद्वाज उर्फ विनय राय पुत्र राजकुमार निवासी आखरी कुरहुआ थाना रोहनिया को एफसीआई गोदाम के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूट का कुल 2100/रु नगद बरामद हुआ।
अभियुक्त विनय कुमार भारद्वाज उर्फ विनय राय ने पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने दोस्त संतु गौड़ व गौतम भारद्वाज के साथ मिलकर गौतम की मोटरसाइकिल से लहरतारा फुलवरिया फ्लाईवोभर उतरते समय मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर जा रही एक महिला का लेडिस बैग लूट लिया।
और लूट करने के बाद हम तीनों मोटरसाइकिल से भाग गए थे। बैग में जो पैसा था उसे मैं रख लिया था। और वैंग शहीत उन दोनों को दे दिया था।
जब मुझे पता चला मेरे दोनों मित्रों संतु गौड़ और गौतम भारद्वाज को पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया है। तो मैं बचने के लिए मुंबई भाग गया था। आज रात में मैं मुंबई से आया ही था। लुटे हुए रुपए आने-जाने में खर्च हो गए यही 21 सौ0 रुपया बचा है।
गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार कमिश्नरेट मंडुवाडीह वाराणसी।
2-उ0नि0 बरेका चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी
3-हे0का0 विनोद कुमार सरोज
4-का0 सूर्यभान सिंह टीम रही।