दिनांक 01.08.2025 को थाना बड़ागाँव, पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-337/2025 धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. संजीव कुमार पुत्र धर्मराज निवासी ग्राम अहरक( पश्चिमपुर) थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अहरक (पश्चिमपुर) उनके घर से गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
दिनांक 01.08.2025 को वादी श्री गामा प्रसाद पुत्र परभूराम निवासी ग्राम गुलरा (ममरखा) थाना चन्दवक जनपद जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय पर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताणित करते हुए उसकी हत्या कर दिये । उक्त तहरीर के आधार पर थाना बड़ागाँव पर मु0अ0सं0 337/2025 धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान आज दिनांक 01.08.2025 को अभियुक्त 1. संजीव कुमार पुत्र धर्मराज निवासी ग्राम अहरक( पश्चिमपुर) थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
इस गिरफ्तरी में थाना बड़ागाँव पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी