Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सकलडीहा क्षेत्र में दिनांक 29 नवम्बर की रात्रि में श्री विजय बहादुर मिश्रा पुत्र स्व0 शोभनाथ मिश्र निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के पुत्र संजीव कुमार उर्फ सोनू उम्र 32 वर्ष को गाँव के ही संजय राम पुत्र स्व0 निठोहर राम द्वारा मारा पीटा गया था। जिससे आहत व क्षुब्ध होकर संजीव कुमार उर्फ सोनू अपने घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर  संजय राम पुत्र स्व0 निठोहर राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी कि बिते गुरूवार को समय 20.00 बजे पान की घुमटी वहद ग्राम धरहरा से अभियुक्त संजय राम पुत्र स्व0 निठोहर राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: