Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली जलजीवन मिशन की लापरवाही एक दो जगहों नही कई जगहों पर दिखने को मिल रही है । पाइप लीकेज की शिकायत मिल रही है

 

ऊपर से जहां जहां पाइप लगाये गये मार्ग खोदकर छोड़ दिया अब चहनियां में जलजीवन मिशन के अंतर्गत लगाये गये पाइप से लीकेज से राजमणि के घर मे पानी भर गया है । 

 


सरकार द्वारा जलजीवन मिशन के तहत लोगो के घरों में शुद्ध पानी पीने के लिए पाइप लगाया जा रहा है । किन्तु कर्मियों के लापरवाही से लोगो को मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है ।

 

 

चहनियां में राजमणि राम के घर के सामने लगाया पाइप लीकेज से  घर मे पानी घुस गया । जिससे परिजनों का रहना दुश्वार हो गया है । पीने के लिए लगाया गया हैंडपाइप भी पानी की जद में आ गया । ग्रामीणों का कहना है

 

 

कि गांव गांव में जलजीवन मिशन द्वारा लगाया जा रहा पाइप लोगो के लिए मुसीबत बन गयी है । विभगीय कर्मियों की लापरवाही से लोगो के सामने समस्या खड़ी हो गयी है । चहनियां कस्बा में भी पाइप लीकेज हो रहा है ।

 

 

जहां जहां गांवो में पाइप बिछाया गया है मार्ग को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया है । खण्डवारी बंधवापर जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जलजीवन मिशन द्वारा आधा अधूरा कार्य व लापरवाही से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: