Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः चाहे तेज बारिश हो या हल्की चहनियां से पीडीयूनगर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो जाता है । विगत 12 वर्षों से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। जबकि मार्ग के लिए रुपया भी पास हो गया है । 
   

  चहनियां से लेकर पीडीडीयूनगर तक जाने की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है । जो जनपद की सबसे क्षतिग्रस्त व खराब सड़क है । सड़क में इतने गड्ढे हैं कि आने जाने में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। बारिश होने से क्षतिग्रस्त व गड्ढे में पानी भरने व किचड़ से वाहन सवार, स्कूल जाने वाले छात्र -छात्राए राहगीर व ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मार्ग की हालत ऐसी है कि बहुत से लोग इस पर चलना छोड़ दिये है । मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण ज्यादातर लोग जाने के लिए सकलडीहा होते हुए लंबी दूरी तय कर जाते है । इस मार्ग पर सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा की है ।मार्ग पर कीचड़ व पानी से लोगो का पैदल चलना दुश्वार हो गया है । दो पहिया वाहन वाले किचड़ में फिसलकर चोटिल हो रहे है । ग्रामीणों का कहना है कि विगत दस वर्षों से केवल वादा कर रहे है कि मार्ग के लिए पैसा पास हो गया है । कम से कम चहनियां कस्बा तक तो दुरुस्त कर दे । यहां प्रतिदिन सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों का आवागमन होता रहता है। फिर जनप्रतिनिधि  शासन व प्रशासन के लोग मूकदर्शक बनकर बैठे हुए है ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: