मिर्जापुरः एक तरह सरकार अपने कामों की सराहना करते थक नहीं रही है तो, वहीं दूसरी तरफ नहर का पानी नहीं पहुंचने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर जिले के इमिलिया चट्टी-जरगो बांध का है. इमिलिया चट्टी-जरगो बांध से निकली नहर पौनी बैरियर से होकर बसाढ़ी गांव से लालपुर को जाती है. जानकारी के अनुसार यह नहर लगभग तीन किलोमीटर दूर तक जाती है. वहीं सिचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई न होने से परिशान किसानों ने मंगलवार को लगभग सैकड़ों की संख्या में नहर का सफाई किया.
किसानों ने बताया कि नहर की सफाई सिर्फ अधिकारियों द्वारा कागजों पर कराया जाता है और सारा पैसा अधिकारी हजम कर जाते है, वहीं जब किसानों के टेल तक नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा था, तो रजौली गांव और आसपास के कुछ किसान मिलकर नहर की सफ़ाई करते हुए टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य करते हुए खेत की सिंचाई करते हैं, यह किसानों के लिए दुर्भाग्य है. नहर की सफाई करना पड़ रहा हैं,
सिंचाई के लिए पानी लें जाना बहुत ही कठिन है, नहर की स्थिति दैनी हैं, चारों तरफ़ जलकुंभी और घांस में नहर जकड़ गया हैं, वहीं किसानों का कहना है कि नहर की सफाई ना होने से हम सभी किसान कॉफी परेशान होकर वह मिलकर नहर की सफाई किए.
इस दौरान किसानों में मुकुट धारी किसान यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता, अर्जुन सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार, ज्ञान प्रकाश जयप्रकाश, मुन्नीलाल, गणेश प्रसाद, लोकपति ,कृष्ण कांत, नागेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, कल्लू सिंह, रामसिंह,विहारी सिंह, अनन्त राम, महेंद्र प्रताप सिंह,राजनायण सिंह, सहित समस्त किसान उपस्थित रहें.
रिपोर्ट- एस अंसारी