Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। बी एच यू के विधि विभाग के प्रोफेसर अजय कुमार वर्णवाल  के पिताजी  एवं वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता मथुरा लाल वर्णवाल का निधन हुआ ।प्रोफेसर साहब के पिताजी एक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता थे।उनके निधन पर वाराणसी शहर के साथ साथ उनके पैतृक गांव में शोक की लहर हो गई।वे कई दिन से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार उन्ही के गांव पर हुआ और मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र उपेंद्र वर्णवाल ने दी। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वाराणसी से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने बहुत दुख व्यक्त किया और कहा कि अंकल जी का जाना एक युग का अंत हुआ वर्णवाल परिवार के लिए।उनके निधन पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं संघ के लोग मौजूद रहे एवं बहुत प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य ने दुख जताया।

इस खबर को शेयर करें: