Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

खबर यूपी जनपद चंदौली अंतर्गत विकासखंड चकिया के शिकारगंज क्षेत्र से है जहां बीजेपी विधायक कैलाश आचार्य व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छलवली सिंह ने शिकारगंज क्षेत्र के सूखे की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये चंद्रप्रभा वीध के 2 K.M. पश्चिम भोकाकट फीडर के कार्य का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम मंत्रोच्चार के साथ शुभ मूहुत में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधायक कैलाश आचार्य ने नारियल फोड़ कर पूजा पाठ किया। उक्त कार्य स्थल पर शिकारगंज क्षेत्र के किसान काफी संख्या में पहुँच थे। दलवली सिंह व विधायक ने कहा कि उपरोक्त कार्य के लिये अगर धन की और जरूरत होगी तो दिया जायेगा.

शिकारगंज को हम सूखा मुक्त करके रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण यादव और संचालन रामअवध सिंह ने किया ।इस मौके पर मुख्य रूप से  सरोज यादव, रूपेंद्र चौहान रामचंद्र यादव, राधेश्याम पांडे, ईश्वरीशरण सिंह असलम खान राजनाथ मिश्र सहित आदि आदि लोग उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट- मो तस्लीम

इस खबर को शेयर करें: