Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

दुलहीपुर। सतपोखरी ग्राम सभा में हाजी बाबू के आवास पर दसवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर बुनकरों को लैपटॉप के माध्यम से दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सतपोखरी ग्राम सभा के बुनकरों को दिखाया गया। साथ ही साथ हथकरघा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी भी दी गई।

 

बुनकर समाज के नेता हाजी बाबू नें कहा की हथकरघा का व्यापार इस वक्त बहुत मंदा चल रहा है। मंदी के कारण क्षेत्र के बुनकर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे है। यहां तक कई मजदूर परिवार रोजमर्रा की कमाई के लिए दूसरा धंधा अपनाने लगे है।

 

बुनकरो हालात भूख मरी जैसा हो गया है। अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो सदियों से चली आ रही बुनकर कला विलुप्त हो जायेगी।  बुनकर सेवा केंद्र वाराणसी से आए मो अरशद ने दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम आयोजित का सीधा प्रसारण दिखाकर बुनकरों को जागरूक किया।

 

इस मौके पर शकील अहमद,अजीजुर्रहमान, नजरे आलम,कल्लू,गुलजार अंसारी,नेसार अंसारी, हमजा अंसारी,ग्राम प्रधान सतपोखरी हमीदुल्लाह अंसारी,हाजी बाबू,शाहिद हमीद,फैजान अहमद,जुबैर, नियाज़ आदि लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट  चंचल सिंह

इस खबर को शेयर करें: