चंदौली क्षेत के कल्याणपुर खुर्द गांव के रहने वाले सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर रहे रामप्यारे प्रसाद का घर लौटने पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया ।
कल्याणपुर खुर्द गांव के रहने वाले रामप्यारे प्रसाद पुत्र स्व.राम लगन प्रसाद सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर रहे । 41 वर्ष ,3 माह,24 दिन देश की सेवा करने के बाद 31 दिसम्बर 24 को प्रयागराज से सेवानिवृत्त हुए ।
बुधवार को घर लौटने पर ग्रामीणों ने जमकर गाजे बाजे के साथ माल्यार्पण करके स्वागत किया ।
इस दौरान सेवानिवृत्त फौजी रामप्यारे प्रसाद ने कहा कि देश की सेवा करने का एक अलग ही जुनून था । अब समाज मे रहकर लोगो की सेवा करूंगा ।
इस दौरान रामदुलारे प्रसाद,सतीश गुप्ता,धनंजय राम,पूर्व प्रधान मनोज चन्द्र,सतीश चंद्र,राम बिहारी राम,संजय जैन आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट आलिम हाशमी