![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719816496-whatsapp_image_2024-06-30_at_11.55.48_pm.jpg)
मथुरा इन दिनों काफी चर्चित है मथुरा वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के मुकदमे का सच आइए जानते है
मुकदमा : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर केस दर्ज,मां सीता और द्रौपदी की सुंदरता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
खुलासा : खुलासे के दौरान अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताया कि की चाणक्य नीति में चाणक्य ने कहा है स्त्री का सुन्दर होना उनका दोष है जैसा की उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया था परंतु उनका कहना है
की ये मैने चाणक्य नीति में लिखी किताब से चाणक्य की कही बातों को बताया है। इसमें मैंने अपने ओर से किसी स्त्री के उपर कोई टिप्पणी नहीं की थी मैं तो वहीं बताता हु जो मैं पढ़ा हूं मैने सिर्फ श्रीमद्भगवद्गीता ही नही मैने चाणक्य नीति मुंशी प्रेमचंद और तमाम ऐसी किताबे पढ़ी है। जिससे कथा के दौरान लोगों को उनके ही द्वारा किए गए प्रश्नों को जवाब देकर उनको संतुष्ट करता हू।
यह सिर्फ बात का उदाहरण था और जिसका प्रमाण भी चाणक्य नीति में है। जहां तक रही माता सीता और द्रौपदी की बात तो वह एक उदाहरण के रुप में है जैसे :
माता सीता के दुख के कारण उनका सुंदर रूप ही था जीन कारणों से उन्हे रावण हर कर ले गया और माता द्रोपदी का भी सुंदर रूप चीर हरण का कारण बना था
इसलिए मैंने उदाहरण के तौर पर नाम को कथा के दौरान लिया और कहा की स्त्रियों का सुन्दर होना दोष है।
रिपोर्ट ठाकुर अनिकेत शर्मा
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366