चन्दौली सकलडीहाः क्षेत्र के जमालपुर (महमदपुर) गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से सर्वजीत यादव के गेंहूँ के खेत में आग लग गई, जिससे गेंहूँ के बोझे जलकर राख हो गए। बाद में ग्रामीणों द्वारा पानी से आग बुझाई गई, तब तक बोझे जल चुके थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वजीत यादव अपने गेंहूँ को काटकर फिर बोझा बांधकर घर चले गए थे। इसी बीच हाईटेंशन तार पर कौवा बैठ गए। जिससे तार से चिंगारी निकलने लगी, जो सर्वजीत यादव के खेत में रखे गेंहूँ के बोझों पर गिर गई। बोझों को जलता देखकर आसपास गेंहूँ काट रहे ग्रामीण आग बुझाने के दौड़े और पास में ही स्थित पम्पिंग सेट से पानी चलाकर आग पर काबू पाया, किंतु तब तक बहुतायत बोझे जल चुके थे।
जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल से वार्ता कर घटना की जानकारी दी, उन्होने पीड़ित किसान सर्वजीत को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।