लखनऊः खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने गेहूं को लेकर बड़ा दावा किया है उनका कहना है कि इस साल केंद्र सरकार इस बार बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बंपर गेहूं की खरीद करेगी. जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. चालू वर्ष तीनों राज्यों में कुल 50 लाख टन गेहूं खरीदने का टारगेट रखा गया है. इससे सरकार को 310 लाख टन के खरीद लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी. साथ ही रबी विपणन सीजन 2024-25 में पिछले साल के मुकाबले इस बार 7 गुना अधिक गेहूं की खरीद की जाएगी.
खाद्य सचिव ने कहा कि 2024 के आम चुनावों से गेहूं खरीद पर असर पड़ने की संभावना नहीं है. सचिव ने कहा कि गैर-पारंपरिक राज्यों से गेहूं खरीद में वृद्धि से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत गेहूं के आवंटन को बहाल करने में मदद मिलेगी.