![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715578663-whatsapp_image_2024-05-12_at_8.14.37_pm.jpg)
चन्दौली बरहनीः स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप लूप लाइन में सेंटरिंग करते समय रविवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे मालगाड़ी का चक्का अचानक पटरी से उतर गया। सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जांच पड़ताल किया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर पटरी को ठीक करने में जुट गए।
धीना स्टेशन के समीप लूप लाइन पर शनिवार को मालगाड़ी खडी किया गया था। जबकि मालगाड़ी पर मजदूरों की ओर से गिट्टी लादा गया। रविवार की मालगाड़ी के सभी डिब्बों में गिट्टी भरने के बाद चालक सेंटरिंग कर रहा था।अचानक मालगाड़ी का पिछले डब्बे का चक्का पटरी से उतर गया। इससे मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ा हो गया।सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जांच पड़ताल किया।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें... 9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366