Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि महापर्व का बड़ा खास महत्व है. हर फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथी को भोले बाबा का यह त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. पंचांग के अनुसार, 18 फरवरी, शनिवार को रात 8 बजे फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी.  इसलिए शनि प्रदोष व्रत भी 18 फरवरी को ही किया जाएगा.


जाने कैसे करे पूजा
शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करने से जीवन और बिजनेस में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी. इस दिन ये उपाय करने से भोले बाबा का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक दही से करें. ज्योतिष और धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसा करने से आर्थिक क्षेत्र में आ रही समस्यायें दूर हो जाएंगी.

30 साल बाद बन रहा है शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त
इस बार महाशिवरात्रि पर बहुत ही शुभ और फलदायक सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. मान्यता है कि इस शुभ योग में धार्मिक कार्य करने से कई गुना अधिक फल मिलता है. इस साल महाशिवरात्रि पर न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. 

मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूचा-अर्चना और जलाभिषेक करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है. जो भी इस दिन शिव-पार्वती के लिए व्रत रखता है उसके घर -परिवार में हमेशा सुख-शांति और समृद्धि का वास रहता है. कुxवारी कन्या को व्रत करने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है और सुहागिन औरतों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

.रिपोर्ट- श्वेता सिंह
 

इस खबर को शेयर करें: