Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः  नगर स्थित भीम बाबा मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा के रविवार  तीसरी निशा को श्री शशिकांत जी महाराज ने   श्री भागवत कथा शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान को लोग दुख में याद करते है और जब सुख आता है तो प्रायः भूल जाते हैं। जब जब आपदा विपदा आती है तो लोग भगवान को याद करते हैं। एक बार भगवान कृष्ण ने पांडवों को कुछ न कुछ दे रहे थे।

जब माता कुंती की बारी आई तो भगवान ने कहा आप भी कुछ माँग लो तो माता कुंती ने कहा कि मुझे दुःख चाहिए तो प्रभु ने कहा बुआ आप ये क्या मांग रही है तो उन्होंने कहा नहीं मैं सही कह रही हूँ । लोग भगवान को दुःख में ही ज्यादा याद करते है।तो इसलिए मैं भगवान को भूलना नहीं चाहतीं । इस प्रवचन सुन मातायें बहनें व पुरूष भागवत् कथा में लीन होकर कथा सुनकर भाव विभोर हो गये ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रीता मद्देशिया, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल, शैल जायसवाल, मानवेन्द्र जायसवाल, अनूप जायसवाल,सभासद महावीर शर्मा, लक्ष्मी, सन्तोष जायसवाल, पुनीत जायसवाल,  सुशील शर्मा,बच्चा बाबू अग्रहरि, अंकित जायसवाल सभासद गीता देवी,राजेश जायसवाल(बाडू) रणजीत सिंह अन्य श्रद्धालु आरती में शामिल एवं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी
         

 

इस खबर को शेयर करें: