Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा। नरहरि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने आगाज किया कि समाज में जिसकी जितनी भागीदारी उसे उतनी मिले हिस्सेदारी। सकलडीहा कस्बे में आनंद सेठ के प्रतिष्ठान पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नरहरि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने बताया गया कि समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसे उसी हिसाब से उसकी भागीदारी भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सरकार सोनार समाज के लोगों को सिर्फ वोट देने की मशीन समझती है जहां आवश्यकता पड़ती है वहां हम लोगों से सहयोग मांगती है। हमारा समाज बरसों से राजा महाराजा हो या बड़े उद्योगपति सबकी सेवा और मदद करते आ रहे हैं। परंतु हमारे समाज के लोगों की हमेशा ही अपेक्षा की जाती है। जब भी चुनाव आता है तो हमारे एक दो लोगों को छोटे पद पर नियुक्त कर खाना पूर्ति कर दी जाती है। पर अब हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि अब हमारा सोनार समाज जाग चुका है। इसलिए अब हम सभी अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। आने वाले चुनाव में हम अपनी भागीदारी के हिसाब से अपना हक और हिस्सा भी लेने के लिए तटबद्ध है। इसी के साथ दुरदराज से आए हुए समाज की प्रतिष्ठित लोगों द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाज के उत्थान व मजबूती प्रदान करने के बारे में बल दिया गया। जहां इस बैठक में सोनार नरहरि सेना जिला अध्यक्ष अनिल सेठ, जिला महामंत्री संतोष सेठ, विधानसभा अध्यक्ष संत सेठ, उपाध्यक्ष आनंद सेठ, दीपक सेठ, सूरज सेठ,विनय सेठ, विक्की सेठ, शिवम सेठ, स्वयं सेठ, राजेंद्र सेठ, विनय सेठ, कृष्णा सेठ, अमित सेठ के साथ दर्जनों स्वर्णकार बंधु उपस्थित है

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: