वाराणसीः काशी एक बार फिर पूर्वांचल के सियासत की धुरी बनने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में दो दिनी दौरे पर आ रहे हैं। वह भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के साथ ही पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का केन्द्रीय कार्यालय इस बार महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में खुलेगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 24 अप्रैल की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम आदि करेंगे। यहां से शाह बाइक रैली के साथ महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान आएंगे। उद्यान में केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के बाद अमित शाह लोकसभा चुनाव संचालन कमेटी और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री के नामांकन से पूर्व काशी क्षेत्र में जनसभा, प्रधानमंत्री के नामांकन की तैयारी आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। अमित शाह काशी में ही रात्रि प्रवास करेंगे। वह 25 को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जा सकते हैं।
प्रदेश सह प्रभारी पहुंचे बनारस
भाजपा संगठन के प्रदेश सह प्रभारी और सांसद संजय भाटिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार दोपहर कैंट स्टेशन पहुंचे। वहां भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अंगवस्त्रत्त्म व बुके देकर स्वागत किया। भाटिया रोहनियां स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय गए और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय में अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। गृह मंत्री के आगमन तक वह प्रवास करेंगे। इस दौरान अशोक चौरसिया, संतोष पटेल, नागेंद्र रघुवंशी, राजेश राजभर, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, जयसिंह पाल, श्रीप्रकाश शुक्ला, पीयूष वर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।