Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः संतान की लम्बी आयु की कामना के लिए महिलाओं ने शुक्रवार को निर्जला व्रत रखा और शाम को गंगा तटों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। घर पहुंच कर महिलाओं ने माता दुर्गा की पूजा कर लिया उनकी कथा सुनी।


मान्यता है कि आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गा की पूजा अर्चन करने से संतान की आयु बढ़ती है। गुरुवार को जीउतिया पूजा के लिए फल फूल पूजन सामग्री आदि की खरीदारी की थी। शुक्रवार को  महिलाएं पूजा के लिए में जुट गई। कुछ लोगों ने शुक्रवार को भी बाजार में पहुंच कर सामान की खरीदारी किया। वहीं पुरुषों ने बाजार में खरीदारी किया। शाम होते ही व्रति महिलाएं परिजनों के साथ गाजे बाजे के बीच गीत गाते हुए पूजन सामग्री जिउतिया आदि को लेकर गंगा तटों पर पहुंच पूजन अर्चन की।

इस दौरान कचहरी घाट, बरियाघाट, धार्मिक स्थलों व तालाब पर व्रतियों की काफी भीड़ रही। जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। जहां श्रद्धालुओं का एक तरफ यह भी कहते हुए देखा गया कि प्रकाश की व्यवस्था गंगा नदी के किनारे काफी कम था, पूजन के समय जब अंधेरा होने लगा तब प्रकाश की कमी से लोग जूझते नजर आए |

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: