Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः थाना शाहगंज के अधीन पुलिस चौकी खेरिया मोड़ के पास अर्जुन नगर निवासी महिला शनिवार को तहसील दिवस ना लगने के कारण मंगलवार को तहसील दिवस लगाया गया जिसमें एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर फर्जी वारिसान   प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप लगे। आपको बता दे मला सड़क तहसील का है तहसील दिवस में आई एक महिला ने बताया कि मेरा नाम सुनीता है मैं एक रावत फिलिप की पत्नी हूं हाल निवासी  में 133 लाल कुर्ती करासखाना आगरा छावनी में रहती हूं। उसने बताया कि मेरे पति रावत फिलिप के देहांत हो जाने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा भविष्य निधि राशि उपलब्ध कराने जाने हेतु मुझे को ही विभाग द्वारा पत्राचार किया जा रहा है वर्ष उत्तर मध्य रेलवे आगरा में मेरे पति द्वारा मेरा नाम बतौर पारिवारिक बारिश आना अंकित किया गया है तथा आधार कार्ड में मेरा नाम पति के साथ अंकित है मुझे प्रार्थना को तलाकशुदा पत्नी इग्निस फ्लिप उनके बेटे रॉबिन फिल्म वह मोंटी रावत याद के द्वारा मारपीट कर वर्ष 2022 में अपनी पत्नी के साथ सरकारी आवास 263 ए नर्स रेलवे कॉलोनी से भगा दिया था जब से मैं अपने भाई के उपरोक्त पते पर निवास कर रही हूं मेरे पति की पहली पत्नी इग्निस फिलप का 2007 में तलाक हो गया था इस महिला ने कई शादियां अन्य व्यक्ति को करके उनका धन शोषण किया गया उसने बताया कि यह महिला तलाकशुदा आवारा एवं धोखाधड़ी करने वाली महिला है वर्ष 2005 में मेरे पति रॉबर्ट फिल्म को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ पत्नी बनकर रह रही थी महिला ने बताया कि मेरे पति स्वर्गीय रावत फिल्म का सेवा ब्रत दिनांक 31 3 2022 में हो गया था शेरवानी वृत्ति के बाद उनकी मृत्यु दिनांक 29 मार्च 2022 को हो चुकी है महिला ने कहा है कि उक्त तलाकशुदा महिला को कोई भी परेशान प्रमाण पत्र ना बनाया जाए महिला ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा के द्वारा मुझे प्रार्थना को रॉबर्ट फिलिप की पत्नी माना है एवं मुझमें प्रार्थियों को ही विभाग के द्वारा लगातार पत्राचार किया जा रहे हैं मेरे पति की पहली पत्नी मेरे पति स्वर्ग श्री रॉबर्ट फिल्म के गृष्टि फंड एवं भविष्य निधि राशि को सही तत्वों को छुपा कर षड्यंत्र के तहत लेना चाहती है

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: